featuredटेक्नोलॉजी

3000 रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का यह धांसू स्मार्टफोन, जानिए…

सैमसंग के गैलेक्सी ऑन मैक्स की भारत में कीमत कम हो गई है. इस फोन को जुलाई 2017 में 16,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. दाम कम होने के बाद अब यह फोन 13,900 रुपये में मिलेगा. सैमसंग का गैलेक्सी ऑन मैक्स फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर ऑर्डर कर सकते हैं. सैमसंग के इस फोन के कम किए गए दाम कुछ समय के लिए प्रभावी रहेंगे, उम्मीद है इसके बाद कंपनी इसकी कीमतों में फिर से इजाफा कर देगी. यदि आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इसे फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स के फीचर्स
सैमसंग के इस फोन में 5.7 इंच की 1080×1920 पिक्सल रिज्यूलशन वाली फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है. 1.69 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस इस फोन में 4 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. एंड्रायड 7.0 नूगा पर चलने वाला यह एक ड्युल सिम 4जी वीओएलटीई फोन है. इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा 3300 mAh की बैटरी है.

एस9 और एस9प्लस को लॉन्च किया
पिछले दिनों सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी रेंज बढ़ाते हुए गैलेक्सी एस9 (S9) और एस9प्लस (S9+) को भी लॉन्च किया है. इन फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में अनवील किया गया था. गैलेक्सी एस9 और एस9प्लस का 64 GB वर्जन काले, नीले और बैंगनी रंग में मिल रहा है. गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस स्टोरेज के तीन वेरिएंट 64, 128 और 256 GB के हैं. लेकिन भारत में इसके दो वेरिएंट ही उतारे गए हैं.

दोनों ही वेरिएंट की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 GB तक बढ़ा सकते हैं. Samsung Galaxy S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले है. फोन में सुपर स्पीड ड्युल पिक्सल 12 MP का ऑटोफोकस सेंसर है. 8.5 मिलीमीटर की मोटाई वाले इस फोन का वजन 163 ग्राम है.

Leave a Reply

Exit mobile version