xiomi Launches Redmi 6, Know Facts.
चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने नए बजट स्मार्टफोन रेडमी 6 (Redmi 6) और रेडमी 6A (Redmi 6A) को लॉन्च कर दिया है. रेडमी 6 को कंपनी की तरफ से पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी 5 का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है. हालांकि नए फोन में रेडमी 6 से अलग कुछ खास फीचर्स जैसे फेस अनलॉक फीचर, 18:9 डिस्पले, रियर फिंगप्रिंट सेंसर और ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है.
रेडमी 6 के स्पेशिफिकेशन
रेडमी 6 (Redmi 6) एंड्रायड 8.1 पर रन करता है. इसमें 5.45 इंच की 720×1440 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्पले है. फोन में 2 गीगा हर्टज का ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 3 GB और 4 GB रैम के साथ दो विकल्प आते हैं.
कीमत और उपलब्धता
चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया रेडमी 6 दो वर्जन में उपलब्ध होगा. इसके 3 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 799 युआन (करीब 8400 रुपये) है. वहीं इसके 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 999 युआन (करीब 10,500 रुपये) है. रेडमी 6 की पहली सेल 15 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
शाओमी रेडमी 6 में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. दोनों ही वर्जन की इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड से 256 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.