featuredटेक्नोलॉजी

इन कंपनियों को टक्कर देने आया 20MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स…

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी इनफिनिक्स ने अपना स्मार्टफोन Infinix Hot S3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा। इसमें डुअल सॉफ्ट एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 4, Mi A1, redmi y1, Vivo Y69, Vivo V5s, Vivo Y55s, Vivo V5, Oppo F5, Oppo F3, Oppo A83 और Oppo A71 से होगा। Infinix Hot S3 ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर 12 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।

फीचर्स Infinix Hot S3: Infinix Hot S3 में 5.65 इंच का HD+ (1440 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रॉटेक्शन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। मतलब यह फुल विजन डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इनफिनिक्स हॉट S3 के कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ। दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। इस फोन को ब्लैक और ब्रश गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।

Infinix Hot S3 गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर दिया गया है। रियर कैमरे से यूजर 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन 4जी वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version