featuredटेक्नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन Mi 6X! जानिए फीचर्स…

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया स्मार्टफोन Mi 6X लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में यह फोन जल्द ही Mi A2 के नाम से आएगा. इसका कारण यह भी है कि Mi A1 आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है. नया फोन एंड्रायड 8.1 ओरियो पर रन करता है. Xiaomi Mi 6X को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. तीनों वेरिएंट में अलग-अलग रैम और इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

चीन में लॉन्च किए गए Mi 6X 4 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,900 रुपये) होगी. दूसरे वेरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज है. इस वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (लगभग 19,000 रुपये) है. इसके तीसरे वेरिएंट में 6 GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल मेमोरी होगी.

डिस्पले
Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच की 1080×2160 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्पले दी गई है. ड्युल सिम और एंड्रायड 8.1 ओरियो वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया गया है. इसके लुक की बात करें तो यह Redmi Note 5 Pro जैसा लगता है.

कैमरा
इस फोन के रियर और फ्रंट दोनों ही काफी दमदार दिए गए हैं. इसमें सेल्फी और रियर दोनों ही कैमरे 20 मेगापिक्सल वाले हैं. बेहतर फोटोग्राफी के लिए यह एआई इंटीग्रेशन के साथ आता है. बैक पर दूसरा कैमरा 12 MP का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स 486 सेंसर है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

बैटरी
शाओमी मी 6एक्स में 3010 mAh की बैटरी है. यह बैटरी क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, ड्युल-बैंड वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.0 आदि दिए गए हैं. चाइनीज मार्केट में यह रेड, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा.

Leave a Reply

Exit mobile version