Xiaomi launches its flagship smartphone A2, know FEATURES ...
#MiA2 #PicturePerfectPhotos #Xiaomi #Xiaomi #Mi #Androidonephone #XiaomiMIA2 #XiaomiMIA1 #Dualcameraphone #AIphone #AI #Smartphone #Xiaomiphone
शाओमी ने अपना नया फोन शाओमी एमआई ए2 भारत में लांच कर दिया है. फ्लैश सेल के तहत पहला फोन 16 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन कंपनी ने ग्राहकों से इसकी प्री बुकिंग का भी मौका दिया है, जो आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. कंपनी पहले की तरह प्री-ऑर्डर सेल में इसे बेचेगी, क्योंकि इसका स्टॉक लिमिटेड है. प्री-ऑर्डर और फ्लैश सेल दोनों में ही फोन की कीमत एक ही रहेगी. यह कंपनी का दूसरा एंड्रायड वन फोन है.
भारत में Mi A2 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. फोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा. Mi A2 के लिए 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया और मी डॉट कॉम, मी होम व मी prefered पार्टनर स्टोर्स पर प्री आर्डर शुरू होंगे. रिलायंस जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5 टीबी डेटा मुफ्त मिलेगा.
इस फोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया है. प्राइमरी कैमरा 12-मेगापिक्स्ल सोनी आईएमएक्स 486 सेंसर का है. सेकंडरी कैमरा 20 मेगापिक्स्ल का है. रियर कैमरा के साथ फ्लैश भी है. कैमरे में कई अत्याधुनिक फीचर दिए गए हैं. स्मार्ट लेंस सेलेक्शन फीचर भी है, जो लाइट रोशनी के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाता है. कनेक्टिविटी में एमआई ए2 में 4जी VoLTE, Wi-Fi 802 फीचर दिए गए हैं. हेडफोन जैक 3.5 एमएम का है. 5.99 इंच फुल एचडी+ (2160×1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले है, जिसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास है. फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है. ये फ़ोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और यह ऐंड्रॉयड वन प्लैटफॉर्म वाला फोन है. स्मार्टफोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। शाओमी मी ए2 के रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 3.5 एमएम ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं.