featuredटेक्नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन रेडमी S2!

xiaomi redmi s2

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नया स्मार्ट फोन रेडमी एस 2 (Redmi S2) लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का रेडमी एस सीरीज का पहला स्मार्टफोन है. इस फोन की खासियत यह है कि इसमें 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 16 MP सेंसर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया कि फ्रंट कैमरे की क्वालिटी रेडमी एस 2 को ‘बेस्ट रेडमी सेल्फी फोन’ बनाती है. शाओमी ने नया फोन चाइनीज मार्केट में रिटेलर www.suning.com के साथ मिलकर लॉन्च किया है.

रेडमी एस2 की कीमत
शाओमी रेडमी एस2 (Xiaomi Redmi S2) की कीमत की बात करें तो इसके 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट को चीन में 999 युआन (करीब 10,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है. फोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (करीब 13,700 रुपये) है. इसकी बिक्री www.suning.com पर 17 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. रेडमी एस2 शैंपेन गोल्ड, प्लेटीनम सिल्वर और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा.

डिस्पले
ड्युल नैनो सिम पर रन करने वाला रेडमी एस2 एंड्रायड मीयू 9 पर रन करता है. फोन में 5.99 इंच की 720×1440 पिक्सल की एचडी प्लस डिस्पले दी गई है. फोन में 625 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है.

रैम और इंटरनल स्टोरेज
फोन को 3 GB और 4 GB रैम वाले दो वर्जन में लॉन्च किया गया है. 3 GB रैम वाले फोन में 32 GB की इंटरनल मेमोरी है, वहीं 4 GB रैम वाले वेरिएंट में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. दोनों की मेमोरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरा
Xiaomi Redmi S2 में ड्युल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 12 MP का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 MP का है. इसके अलावा इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा है. फ्रंट कैमरे में एआई पोर्टेट मोड, एआई स्मार्ट ब्यूटी, फ्रंट एचडीआर और फेस अनलॉक फीचर है.

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 mAh की बैटरी है.

Leave a Reply

Exit mobile version