स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी ने अपना स्मार्टफोन Xiaomi MiA1 भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे खास बात इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा है। शियोमी का यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो भारत में डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसे ब्लैक, रोज गोल्ड और गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह महज 7 मिलीमीटर मोटा है और इसका वजन मात्र 165 ग्राम है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका कैमरा एप्पल के आईफोन 7 प्लस और वन प्लस के के कैमरे से बेहतर है। शियोमी का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ एयरटेल यूजर्स को 200GB डेटा फ्री मिलेगा।
i
Mi A1 फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 128GB तक बढ़ाया जा सकता है । Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा।
Mi A1 में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके साथ 380 वोल्ट का चार्जर दिया गया है। इसमें IR ब्लास्टर दिया गया है। इससे इस फोन को टीवी के रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3080mAH की बैटरी दी गई है। इसे 12 सितंबर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Mi.com से खरीदा जा सकेगा