featuredटेक्नोलॉजी

आपको है एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन की तलाश, देखिए बेस्ट वैल्यू स्मार्टफोंस

आपको एक ऐसा स्मार्टफ़ोन चाहिए जिसमें आपको एक अच्छा कैमरा मिले और उससे आप बढ़िया तस्वीरें ले सकें। एक ऐसा स्मार्टफ़ोन जो आपको अच्छा बैटरी बैकअप भी दे। जब आप इस स्मार्टफ़ोन पर मल्टीटास्किंग करें तब भी ये स्मार्टफ़ोन आसानी से ये काम कर दे, साथ ही साथ इसका लुक भी खास होना चाहिए जो आपके स्टाइल-स्टेटमेंट को मैच करता हो।

 

  1.  Xiaomi Mi A1    Rs. 13,999 की कीमत में आने वाला ये स्मार्टफ़ोन बहुत ही खास फीचर्स ऑफर करता है। इसमें 4GB रैम के साथ ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। साथ ही यह डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें यूजर को 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलती है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 64 बिट ओक्टा कोर 2GHz प्रोसेसर पर भी काम करता है। यह एंड्राइड नूगा 7.1.2 पर काम करता है और इसमें 3080mAh की बैटरी भी मौजूद है।
  2. Xiaomi Redmi 4  3GB रैम और 32GB वेरियंट की मांग आज भी काफी है। इस स्मार्टफ़ोन का लुक और फॉर्मफैक्टर भी बढ़िया है.साथ ही यह फ़ोन सिर्फ Rs. 8,999 में मिलता है और कीमत के हिसाब से इसमें यूजर को अच्छे स्पेक्स मिलते हैं। यह 13MP के रियर कैमरे से लैस है, जो 5 एलेमेंट्स लेंस, f/2.2 अपर्चर, PDAF, HDR, पनारोमा, 1080p फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। फ़ोन में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है। यह 5-इंच की डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फ़ोन में यूजर को 4100mAh की एक बढ़ी बैटरी के साथ ही 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ओक्टा कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 505 GPU भी मिलता है।
  3.  Lenovo K8 Plus   3GB रैम के साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फ़ोन में 5.2-इन की फुल HD डिस्प्ले के साथ ही 4000mAh की बैटरी भी मौजूद है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। यह मीडियाटेक MTK हेलिओ P25 ओक्टा कोर 2.5GHz प्रोसेसर से भी लैस है। यह एंड्राइड नूगा 7.1.1 पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
  4.   Moto E4 Plus Rs. 9,999 की कीमत में आपको बहुत ही बढ़िया स्पेक्स देता है। इसमें 3GB रैम के साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ ही 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मौजूद है। फ़ोन में मौजदू कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 13MP के रियर और 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है। इसमें मीडियाटेक MTK6737 1.3GHz प्रोसेसर को दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। साथ ही यह फ्रंट फ़्लैश और डेडिकेटेड एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है।   

Leave a Reply

Exit mobile version