featuredUncategorizedउत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब के मैनेज के मामले में एसडीएम ने दिया झटका : कुशीनगर

SDM gave shock in the management of alcohol caught by police : Kushinagar

      

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर के सेवरही थाना में बभनौली के समीप डायल 100 नंबर पुलिस ने एक नैनो गाड़ी से चार बोरी शराब पकड़ा जिसे मैनेज करने की सूचना पर एसडीएम तमकुहीराज त्रिभुवन प्रसाद मौके पर पहुंचे और उसकी जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम बभनौली के समीप डायल 100 नंबर पुलिस ने लाल लाल रंग की एक नैनो कार से जिसका नंबर UP-57-9585 चार बोरी अवैध शराब बरामद किया था।

पुलिस ने उसे थाने में लाकर दे दिया दूसरे दिन जब मुकदमा कायम नहीं हुआ तो किसी ने तमकुहीराज के SDM त्रिभुवन प्रसाद को सूचना दे दिया। पुलिस पकड़ी गई शराब को मैनेज करने में जुटी हुई है इस सूचना का संज्ञान ग्रहण कर एसडीएम ने थाने पहुंचकर उसकी जांच किया तो मालखाना में चार बोरी शराब मिली, जिसकी गिनती की गई जिसमें 519 शीशी अवैध शराब रखा हुआ था SDM ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस संबंध में जब दीवान से पूछा गया तो पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कंप्यूटर खराब होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है और थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग में गए हुए हैं आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

  • हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)

Leave a Reply

Exit mobile version