Uttar Pradesh Scheduled Caste Finance and Development Corporation Chairman said Prime Minister Narendra Modi’s Ram
#UttarPradesh #NarendraModi #DalitRam #HappyBdayModi
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर दलितों के राम की संज्ञा दी । इसके साथ ही उन्हें दलित समाज की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक मुस्कुराती हुई प्रतिमा उपहार स्वरूप देने की भी बात कही।
डॉ निर्मल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मोदी ने दलित एक्ट में संशोधन कर यह साबित कर दिया कि वह हासिल में पड़े इस समाज को स्वाभिमान एवं रक्षा प्रधान करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा डॉ आंबेडकर को वैश्विक सम्मान मोदी जी ने ही दिलवाया है उन्होंने लंदन स्थित अंबेडकर आवास नीलामी से बचाकर उसे स्मारक के रूप में विकसित करवाया इसी तरह अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ महू उनका शिक्षा स्थल 10 किंग MG रोड लंदन दीक्षा स्थल नागपुर निर्वाण स्थल 26 अलीपुर रोड और चैत्य मुंबई को भव्य स्मारकों का स्वरूप दिया यही नहीं प्रधानमंत्री ने स्टैंड अप इंडिया योजना जिसमें उद्यमी बनने के लिए 10 लाख रुपए दिए जाते हैं स्वच्छता मिशन के तहत 2 करोड़47 लाख शौचालय बनवाये है जिसका लाभ दलितों को मिल रहा है एवं उज्ज्वला योजना से कई घरों में महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से निजात मिली।
सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन का सबसे अधिक लाभ दलित वर्ग को हुआ उनके इस कार्य के लिए आज वह दलितों की राम साबित हुए हैं यही नहीं दलितों के मैला ढोने की प्रथा पर रोक लगाने हेतु उचित कदम उठाए। डॉ निर्मल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा उनके आवास को लेकर के तंज कसा किया महल किसी गरीब दलित के लिए नहीं बना है और क्या गिफ्ट से इतना बड़ा महल बन सकता है उन्होंने मायावती को महत्वकांक्षी बताते हुए यह आरोप लगाया कि वहां दलित वर्ग में किसी और को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकती हैं इसीलिए उन्होंने किसी से संबंध होने की बात इनकार की और सिर्फ दलित वर्ग का वोट पाने की राजनीति की है नाकी किसी प्रकार की योजना का उत्थान के लिए कार्य किया है।
Reported by- खुर्शीद आलम (पत्रकार)