featuredUncategorizedदेश

मोदी सरकार की राज में तरक्की की राह पर देश: योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath: Modi on the path of progress in the history of Sarakkar

@myogiadityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर नगर के मगहर में आयोजित रैली में कहा बीजेपी सरकार किसी जाति या किसी संप्रदाय की नहीं है. उन्होंने कहा कि आज से 600 साल पहले रुढ़िवादी विचारधारा पर संत कबीर दास ने प्रहार किया. कभी लोगों को मगहर आने में डरते थे. उन्हें लगता था कि ये नरक का द्वार है. लेकिन, कबीर ने लोगों की सोच बदली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में बिना भेदभाव के हर वर्ग का विकास हो रहा है. सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर पूर्वी यूपी की अनदेखी का आरोप भी लगाया. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गरीबों तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा की पीएम मोदी की अगुवाई में देश तरक्की की राह पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पिछले 4 साल में किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा.

उन्होंने ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने में  नरेंद्र मोदी ने कई काम किए. उन्होंने कहा कि योग की परंपरा को पीएम मोदी ने पूरे विश्व पटल पर बढ़ाया है. नरेंद्र मोदी की अनुकंपा से आज पूरे विश्व में भारत की छवि चमकी है. पीएम मोदी की वजह से प्रदेश में किसानों का स्तर सुधरा है.गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और समय पर उनका भुगतान के लिए 1000 करोड़ का पैकेज पीएम नरेंद्र मोदी जी ने दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है. देवरिया में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिली, गोरखपुर को एम्स मिला, गोरखपुर में नई चीनी मिल शुरू होगी, उज्ज्वला योजना के तहत यूपी में निशुल्क गैस कनेक्शन दिये गए. उन्होंने कहा विपक्ष भले ही आरोप लगाए, लेकिन बीजेपी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version