featuredदुनियादेश

ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा किया,सुषमा स्वराज ने कहा शुक्रिया

SI News Today

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है जिन्हें पिछले साल उनकी बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं यह सूचित करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रही हूं कि तमिलनाडु से संबंध रखने वाले हमारे 15 मछुआरे ईरान ने रिहा कर दिए हैं. उन्हें उनकी तीन बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था.’’

विदेश मंत्री ने तेहरान स्थित भारतीय दूतावास का भी धन्यवाद व्यक्त किया और मछुआरों की रिहाई में उसके ‘‘अच्छे काम’’ की सराहना की.

ईरान से रिहा हुए मछुआरों में से कुछ बहरीन लोगों के लिए काम करते थे. उन्हें बिना अनुमति ईरानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने पर पकड़ लिया गया था. ऐसा कहा जाता है कि 22 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें उनकी नौकाओं पर ही रोककर रखा गया था.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version