featuredदुनियादेश

मामूली बढ़त के साथ 31,183 पर पहुंचा सेंसेक्स

अमेरिकी शेयर बाजार में कल आई तेजी को देखते हुये आज घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत तेजी के रुख में हुई। बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क संवेदी सूचकांक 80 अंक ऊंचा रहा। निवेशकों की नजर अमेरिका की फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक पर लगी है। इस बैठक का परिणाम आज सामने आ सकता है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में 79.62 अंक यानी 0.25 प्रतिशत ऊंचा रहकर 31,183.11 अंक पर पहुंच गया। कल के कारोबार की समाप्ति पर यह 7.79 प्रतिशत ऊंचा रहा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज कारोबार के शुरुआती दौर में 20.50 अंक ऊंचा रहकर 9,627.40 अंक रहा।
डा. रेड्डी, ल्युपिन, रिलायंस इंडस्ट्री, टीसीएस, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में शुरुआती दौर में 1.53 प्रतिशत तक तेजी दर्ज की गई।  एशियाई बाजारों में आज शुर>आती दौर में जापान का निक्केई सूचकांक 0.10 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़ गया। शंघाई का कंपोजिट सूचकांक हालांकि आज इस दौरान 0.22 प्रतिशत घट गया। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियलिस्ट सूचकांक कल कारोबार की समाप्ति पर 0.44 प्रतिशत घटकर बंद हुआ।

जबकि बीते दिन देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.79 अंकों की तेजी के साथ 31,103.49 पर और निफ्टी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 9,606.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4.6 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 31091.10 पर खुला और 7.79 अंकों या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 31,103.49 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31260.77 के ऊपरी और 31062.34 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी रही। पॉवरग्रिड (1.94 फीसदी), ल्यूपिन (1.73 फीसदी), एचडीएफसी (1.52 फीसदी), एनटीपीसी (1.27 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (1.51 फीसदी), टीसीएस (1.47 फीसदी), विप्रो (1.44 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (0.59 फीसदी) और इंफोसिस (0.58 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.11 अंकों की मामूली तेजी के साथ 14798.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.87 की तेजी के साथ 15517.93 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,615.55 पर खुला और 9.50 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 9,606.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,654.15 के ऊपरी और 9,595.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ में तेजी रही। बिजली (0.78 फीसदी), रियल्टी (0.75 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.69 फीसदी), वित्त (0.45 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.33 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.00 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), धातु (0.83 फीसदी), ऑटो (0.44 फीसदी) और ऊर्जा (0.39 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,338 शेयरों में तेजी और 1,345 में गिरावट रही, जबकि 183 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Leave a Reply

Exit mobile version