featuredदुनियादेश

मेहर तरार ने कुलभूषण जाधव को कहा आतंकी, यूजर्स ने ऐसे सिखाया सबक…

कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के साथ पाकिस्तान में हुई बेअदबी पर पूरे देश में गुस्सा है। पर पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की एक जानी-मानी पत्रकार ने कुलभूषण जाधव को आतंकी कहा है। खास बात यह है कि इस महिला पत्रकार के भारतीय नेताओं के साथ दोस्ती के चर्चे आम रहते हैं। इंडियन नेवी के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण जाधव को आतंकी कहने वाली पाकिस्तानी पत्रकार का नाम है मेहर तरार। मेहर तरार पेज थ्री और सोशल सर्किल में कांग्रेस नेता शशि थरूर की दोस्त हैं। भारत में जब कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ बदसलूकी की खबरें पाकिस्तान पहुंची तो मेहर तरार ने कहा कि भारतीय तो पाकिस्तानियों के साथ इससे भी बुरा बर्ताव करते हैं, और अब जब एक आतंकी के परिवार के साथ ऐसा हुआ तो चिल्ला रहे हैं। मेहर तरार ने ट्वीट किया, ‘ एक आतंकी के परिवार के साथ बदसलूकी हुई? भारत तो पाकिस्तानियों के साथ और भी बुरा व्यवहार करता है और अब ‘अन्याय’ कहकर चिल्ला रहा है। शिखर सम्मेलन रद्द कर देना, भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ प्रदर्शन, दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने से मना कर देना, पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर देना, लगातार मीडिया में बदनाम करना।’

मेहर तरार के इस ट्वीट पर भारत के ट्वीटर यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई और याद दिलाया कि ओसामा बिन लादेन ने अपना ठिकाना किस देश को बनाया था। शुभम महिन्द्रू ने लिखा, ‘ एक आतंकी? क्या मजाक है, आप ओसामा अंकल को शरण देती हैं, दाऊद चाचा, मुल्ला उमर, हाफिज सईद और ना जाने कितने आपके यहां रहते हैं मैं तो नाम भी नहीं ले सकता हूं, क्या आपके देश में हिम्मत है कि जैसा व्यवहार आपने कुलभूषण के परिवार वालों के साथ किया वैसा ही इन लोगों के साथ करें।’ रोहित अग्रवाल लिखते हैं, ‘इसके विपरित अगर वह आतंकी होते तो आपके देश में चल रही प्रथा के मुताबिक उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलना चाहिए था, जैसे ओसामा, दाऊद और हाफिज सईद को मिलता है।’ विक्रांत कश्यप ने लिखा, ‘ एक आतंकी देश से मानवता या अच्छे व्यवहार की उम्मीद करना ही बेमानी है।’ न्यारा ने लिखा, ‘मेहर तरार मैडम आप गलत जगह बाजी लगा रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा, इसलिए पाकिस्तानियों से उन्हीं की भाषा में बात करनी चाहिए।’

Leave a Reply

Exit mobile version