अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के उस एमनेस्टी कार्यक्रम को मंगलवार (5 सितंबर) को रद्द कर दिया जिसके तहत अवैध तौर पर अमेरिका आये आव्रजकों को रोजगार के लिये वर्क परमिट दिया गया था। इससे 800,000 कामगारों पर असर पड़ेगा जिनके पास सही दस्तावेज नहीं हैं। इसमें 7000 से अधिक अमेरिकी भारतीय शामिल हैं।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने कहा, ‘‘मैं आज यहां यह घोषणा करता हूं कि डीएसीए ( डिफर्ड एक्शन फॉर चिल्ड्रन अरायवल ) नामक कार्यक्रम जो ओबामा प्रशासन में प्रभाव में आया था, उसे रद्द किया जाता है।’’
कुछ दिन से इस घोषणा की अपेक्षा की जा रही थी ।इसके बाद देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गये । ट्रंप के फैसले के खिलाफ व्हाइट हाउस के बर सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए।