featuredदुनियादेश

कितने सैनिकों के सिर कटवाएगी सरकार ? शहीद हेमराज के भाई ने मोदी सरकार से पूछा सवाल

जम्मू कश्मीर के पुछ में पाकिस्तानी सैनिकों की एक बार फिर की गई ना-पाक हरकत पर शहीद सैनिकों के परिवार वाले आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि पहले एक सैनिक का सिर कटा, अब दो सैनिकों के सिर कलम कर दिए गए। अब सरकार कितने सैनिकों के सिर कटवाएगी। अब वक्त निंदा व्यक्त करने का नहीं पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने का है। अब मोदी जी को पाकिस्तान को अपना गुस्सा दिखाते हुए सेना को कार्रवाई की खुली छूट देनी चाहिए। यह कहना है पाक की करतूत पर शहीद हेमराज के भाई जयसिंह का।
शहीद लांस नायक हेमराज के भाई ने कहा कि कश्मीर में सैनिकों के साथ घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ही भाजपा की सरकार को लाए थे। लेकिन अभी भी सैनिकों से बर्बरता की घटनाएं हो रही हैं। घटनाओं के बाद राजनेता सिर्फ निंदा की बात करते हैं जो कि सैनिकों के साथ इंसाफ नहीं है और पूरे देश को निराश करने वाला है। अब सिर्फ प्रधानमंत्री को अपने तेवर दिखाते हुए समस्या को जड़ से ही खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए, ताकि पाकिस्तान भारतीयों की ओर आंख उठाने से पहले भी सौ बार सोचे कि यदि कोई नापाक हरकत की गई तो इसका अंजाम क्या हो सकता है।

Leave a Reply

Exit mobile version