कोलंबिया में लगातार बारिश से तीन नदियों के उफान पर आने के बाद हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़ कर 254 हो गई है.रातभर हुई भारी बारिश की वजह से नदियां उफ़ान पर आ गईं और किनारों को तोड़कर कीचड़ के साथ पानी घरों में घुस गया.
क़रीब 1,100 सैनिक और पुलिस के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. सेना ने एक बयान में कह है कि कम से कम 400 लोग ज़ख्मी हैं और 200 लोग लापता हैं.
भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण पश्चिम शहर मकोवा हुआ है जो अमेजन के भारी बारिश वाले वन क्षेत्र में है. कोलंबियाई रेड क्रॉस ने बताया कि करीब 300 परिवार प्रभावित हुए हैं और 25 मकान नष्ट हो गए हैं.