अमेरिका में धार्मिक एवं जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा अपराध की कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में डेमोक्रेटिक सांसदों और मानवाधिकार समूहों ने कहा कि इन समुदायों को एकजुट होने और बढ़ती बयानबाजी के खिलाफ बोलने की जरूरत है।
भारतीय मूल के सांसद डॉक्टर एमी बेरा ने कहा, ‘‘हमें किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ भेदभाव की घटना के विरूद्ध खड़े होने की जरूरत है। यह महज एक शुरूआत है।’’ ‘साउथ एशियन अमेरिकंस लीडिंग टुगेदर’ साल्ट की ओर से आयोजित कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सांसद जूडी चू ने कहा कि बढ़ते घृणा अपराधों के खिलाफ समुदायों को मिलकर लडऩे की जरूरत है।
हाल के महीनों में अमेरिका में घृणा अपराध की कई घटनाएं हुई हैं। भारतीय मूल के लोगों को भी निशाना बनाया है। कांग्रेस सदस्य राउल ग्रिजालवा ने कहा, ‘‘जिस हालात का सामना कर रहे हैं उसे लेकर हमें ईमानदार रहने की जरूरत है। हम नस्ली पहचान और धर्म को इस देश में विभाजनकारी मुद्दा नहीं बनने दे सकते। हमें मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है।’’