featuredदुनिया

चैंपियंस लीग फाइनल देखने आए लोगों के बीच भगदड़, कम से कम 1000 घायल

इटली के तुरिन शहर में शनिवार को रियाल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग का फाइनल मैच देखने के लिए जमा हुए युवेंतस के समर्थकों के बीच बम की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 1000 लोग घायल हो गए, जिसमें 7 की हालत गंभीर है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। संमाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार रात को पियाजा सान कार्लो स्क्वायर में अलार्म बजने के दौरान घटी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस भगदड़ में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्टों के मुताबिक, भूमिगत पार्किंग की सीढ़ियों की रेलिंग ढहने को कुछ लोगों ने विस्फोट समझ लिया, जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान कई लोग घायल हो गए।  यह दुर्घटना शनिवार रात लगभग 10.15 बजे घटी। इस दौरान, मैच देखने आए प्रशंसक अपनी जान बचाने के लिए जल्द से जल्द स्टेडियम से बाहर निकलने की कोशिश की।

इस घटना के बाद सुरक्षाबलों और दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति सामान्य करने की कोशिशों में जुट गए। अलार्म बचने के बाद अधिकतर प्रशंसक बाहर चले घए थे और कुछ ही चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच के अंत तक स्टेडियम में रहे।  इस मैच में रियल ने जुवेंतस को 4-1 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

Leave a Reply

Exit mobile version