featuredदुनिया

दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ ‘डोनाल्ड ट्रंप’ कर रहे डांस!

बालाजी मोशन पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की गई है। इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सभी दिलजीत की अपकमिंग फिल्म ‘सुपर सिंह’ के एक पंजाबी गाने पर थिरक रहे हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप दिलजीत के गाने पर सच में डांस नहीं कर रहे हैं बल्कि ट्रंप के कुछ वीडियो फुटेज को एडिट करके गाने में मिक्स किया गया है। जाहिर है बालीजी मोशन पिक्चर्स की ओर से शेयर किया गया यह वीडियो फिल्म के प्रमोशन का ही एक हिस्सा है। अब देखना यह है कि डोनाल्ड ट्रंप को फिल्म के एक गाने पर नचाकर उन्हें फिल्म के प्रमोशन में कितनी मदद मिलती है।

उल्लेखनीय है कि दिलजीत प्रेस कॉन्फ्रेसेस में बहुत कम हिस्सा लेते हैं। उनके बारे में लोगों को अभी भी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। फिलहाल फैन्स जहां उनकी अपकमिंग फिल्मों की खबरें जानने को लेकर उत्सुक हैं, वहीं उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। दिलजीत की इन तस्वीरों में वह बिना पगड़ी के नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके केश भी गायब हैं। अंग्रेजी मनोरंजन साइट फिल्मीमंकी की खबर के मुताबिक, दिलजीत ने तकरीबन 2 साल पहले ही अपने केश कटवा दिए थे। इस तस्वीर पर ऐसी चर्चा चल रही है कि उन्होंने ऐसा बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने के लिए किया है। बीना पगड़ी वाले लुक से उन्हें ज्यादा वैराइटी के रोल्स मिलने की संभावना बढ़ सकती है।

अगर उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो दिलजीत जल्द ही फिल्म ‘सुपर सिंह’ में एक सुपर हीरो की भूमिका में दिखेंगें। वह फिल्म में ऐसे सुपर हीरो हैं जो अपनी शक्तिओं से काफी समय तक अंजान रहता है। वहीं फिल्म में सोनम बाजवा फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। दिलजीत इससे पहले बॉलीवुड में ‘उड़ता पंजाब’ और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। इन फिल्मों में उनकी भूमिकाओं को काफी पसंद किया गया था।

गौरतलब है कि दिलजीत अपनी फिल्मों के शानदार संगीत के लिए भी काफी मशहूर हैं। दिलजीत ने रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ में ‘पीपा पीपा’ गीत गाया था। यह गाना लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था।  इसके साथ ही दिलजीत ने फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में भी गाने गाए। इन गानों को भी बॉलीवुड फैंस ने काफी पसंद किया था।

Leave a Reply

Exit mobile version