featuredदुनिया

निक्ली हेली: अमेरिका एक क्लब से बाहर हो गया तो इसका यह मतलब नहीं है कि हम पर्यावरण की चिंता नहीं

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का बचाव किया और उन्होंने कहा कि अमेरिका जलवायु परिवर्तन पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। हेली ने कल कहा, अमेरिका एक क्लब से बाहर हो गया तो इसका यह मतलब नहीं है कि हम पर्यावरण के बारे में चिंता करने नहीं जा रहे। ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते से अमेरिका के अलग होने के फैसले की घोषणा की थी और इस समझौते पर फिर से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया था। पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन के दौरान 190 से अधिक देशों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
ट्रंप के इस फैसले पर दुनियाभर से तीखी प्रतिक्रियाएं आई।

45 वर्षीय हेली ने ट्रंप के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि जलवायु में परिवर्तन हो रहा है। सीएनएन की खबर के मुताबिक हेली ने कहा, ‘‘ट्रंप जानते हैं कि यह परिवर्तित हो रही है और अमेरिका को इसके लिए जिम्मेदार होना चाहिए और यही हम करने जा रहे हैं।’’ हेली ने कहा कि पेरिस समझौते से अलग होने से जलवायु परिवर्तन पर लगाम लगाने की देश की प्रतिबद्धता नहीं बदलेगी।

हेली ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि जलवायु परिवर्तित हो रही है और वह मानते हैं कि प्रदूषक समीकरण का हिस्सा हैं। यह पूछने पर कि क्यों अमेरिका जलवायु समझौते से अलग हो गया, इस पर हेली ने ‘बेहद भारी’, सख्त और अपनाए ना जा सकने वाले नियमों पर सहमति जताने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जिम्मेदार ठहराया। हेली ने कहा कि पेरिस समझौते के नियमों से कंपनियों को नुकसान हो रहा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से अलग कर लिया। इस तरह ग्लोबल वार्मिंग से मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से अमेरिका अलग हो गया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में कहा, हमारे नागरिकों के संरक्षण के अपने गंभीर कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से हट जाएगा…हम उससे हट रहे हैं और फिर से बातचीत शुरू करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि जलवायु परिवर्तन को लेकर पेरिस समझौते में अमेरिकी हितों के लिए एक उचित समझौता हो।

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी प्रतिक्रिया आई है। बराक ओबामा ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की निन्दा की है । उन्होंने एक बयान में ट्रंप की आलोचना करते हुए आगाह किया कि समझौते का पालन न कर अमेरिका भविष्य की पीढ़ियों के भविष्य को खारिज करेगा । ट्रंप ने आज अमेरिका को पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अलग कर लिया ।

Leave a Reply

Exit mobile version