featuredदुनिया

पाकिस्तान की आजादी कार्यक्रम में शामिल होंगे मीका सिंह

बॉलीवुड सिंगर एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। मीका पाकिस्तान के आजादी कार्यक्रम में बतौर गेस्ट शामिल होने और वहां स्टेज पर गाना गाने को तैयार हो गए।  12 अगस्त को अमेरिका में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पाकिस्तान के जश्न-ए-आजादी में उनके शरीक होने की बात सार्वजनिक होते ही मीका सिंह के खिलाफ राजनैतिक दलों ने विरोध तेज कर दिया है। शिवसेना ने मीका सिंह को पाकिस्तानी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सलाह दी है। शिवसेना प्रवक्ता प्रताप सरनाइक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मीका सिंह को धमकी देते हुए कहा है कि मीका सिंह इसके लिए देशवासियों और मुंबई के लोगों से माफी मांगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मीका सिंह ऐसा नहीं करते हैं तो शिवसेना उनका जीना हराम कर देगी।

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिका के शिकागो में एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसी कार्यक्रम में मीका सिंह ने पाकिस्तानी गायकों के साथ स्टेज शेयर करेंगे और गाना गाएंगे। इस सिलसिले में मीका सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पाकिस्तानी सिंगर रेहान के साथ अपने कार्यक्रम के बारे में बताते नजर आते हैं। साथ ही एक जगह हमारा पाकिस्तान कहते दिख रहे हैं। मीका सिंह के इस वीडियो ने हिंदुस्तान में राजनीतिक लोगों का पारा चढ़ा दिया है। शिवसेना ने तो मीका सिंह को खुलेआम धमकी दे डाली है तो बीजेपी ने मीका को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी है।

Leave a Reply

Exit mobile version