featuredदुनिया

पेट दर्द के बाद पाकिस्तान के PM नवाज़ शरीफ़ अस्पताल में भर्ती, किडनी में पथरी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी किडनी में ‘पथरी’ होने का पता चला है. शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इसकी पुष्टि की कि उनके पिता स्वास्थ्य जांच के लिए यहां एक निजी अस्पताल गये थे लेकिन उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो उनके पिता की बीमारी के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं.

शरीफ की बेटी मरियम ने किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मीडिया में सनसनीखेज खबर के विपरीत अल्लाह के फज़ल से प्रधानमंत्री ठीक है. उन्हें एक मामूली पथरी होने का पता चला है जिसमें ऑपरेशन करने की जररत नहीं है.’’ 67 वर्षीय शरीफ का पेट में दर्द होने के बाद सीटी स्कैन किया गया. स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उनकी बायी किडनी में पथरी होने की पुष्टि की.

सीटी स्कैन में किडनी में पथरी का पता चला

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज में एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री को उनकी किडनी में दर्द हुआ और उन्हें गुलबर्ग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक उनकी जांच की. सीटी स्कैन के बाद उनकी बायी किडनी में छोटी सी पथरी का पता चला है.’’

 थोड़ी देर भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों ने शरीफ को घर जाने की अनुमति दे दी और खान-पान को लेकर कुछ सुझाव दिये हैं. एक अधिकारी ने डॉक्टर का हवाला देते हुये कहा, ‘‘अगर पानी पीकर स्टोन बाहर नहीं निकलता तो आगे की प्रक्रिया अपनायी जाएगी.’’

दूसरा मौका है जब शरीफ को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हुई

इस बीच सूचना राज्यमंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री ठीक है और सभी मेडिकल टेस्ट संतोषजनक रहे. औरंगजेब ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री लगातार काम रहे हैं क्योंकि वह सभी परियोजनाओं को 2018 तक पूरा होते देखना चाहते हैं इसलिए वह थोड़े तनाव में थे.’’ एक साल में यह दूसरा मौका है जब शरीफ को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हुई हैं. मई 2016 में शरीफ की लंदन में ओपन हार्ट सर्जरी की गयी थी

Leave a Reply

Exit mobile version