featuredदुनिया

यमन में आत्मघाती हमला, 11 की मौत

दक्षिणी यमन में अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादियों ने एक स्थानीय सरकारी परिसर में आत्मघाती हमले के अलावा गोलीबारी की जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। यमन की सरकारी मीडिया ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।

सरकारी मीडिया ने बताया कि अल-हौता में सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों से भरी हुई एक मिनी बस को सरकारी परिसर में ले जा रहे आत्मघाती हमलावर को रोकने का प्रयास किया।

सुरक्षाबलों ने मिनी बस पर गोलियां चलाई जिसके बाद सेना की वर्दी में आए आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई। इस हमले में सभी आतंकवादियों के अलावा छह सुरक्षाबल भी मारे गए हैं।

एक सुरक्षा अधिकारी की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है। इस हमले के बाद ‘अंसार-अल-शरिया’ नामक अलकायदा के स्थानीय गुट ने क्षेत्र में हुए हमले में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Exit mobile version