featuredदुनिया

राजधानी काबुल में जबरदस्त बम धमाका 26 की मौत, 18 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को जबरदस्त बम धमाका हुआ। आत्मघाती हमला काबुल यूनिवर्सिटी और अली अबाद अस्पताल के पास कार्त-ए-चार इलाके में हुआ। इस आत्मघाती हमले में जहां 26 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 18 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं धमाके की सूचना मिलते ही अफगानिस्तान पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है पुलिस ने जानकारी दी है कि ब्लास्ट में कार बम का इस्तेमाल किया गया था। बुधवार को यहां लोग पर्शियन नववर्ष के स्वागत के तौर पर नवरोज पर्व का जश्न मना रहे थे।

काबुल में बम धमाकों की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे पहले भी जनवरी में यहां जबरदस्त बम धमाका हुआ था, जिसमें 95 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं 163 घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मैदारी तालिबान ने ली थी। यह धमाका मध्य काबुल के सिदारत स्क्वेयर के पास हुआ था। वहीं 20 जनवरी को भी तालिबान ने काबुल के एक आलिशान होटल पर हमला किया था। इस हमले में 14 विदेशियों सहित 20 से अधिक लोग मारे गए थे और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Exit mobile version