featuredदुनिया

41 साल के शख्स ने 11 साल की बच्ची से की शादी

41-year-old married to 11-year-old girl.

   

मलेशिया।

मलेशिया में 41 साल के शख्स अब्दुल करीम है जिसकी पहले से ही 2 बीवियां और 6 बच्चे हैं , सबसे बड़े वाले बच्चे की उम्र 18 साल और सबसे छोटे वाले की उम्र 5 की है। सोशल मीडिया पर इस समय इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे करीम एक 11 साल की बच्ची का हाथ थामे है, इस तस्वीर पर लोग अपने कमैंट्स लिखकर अपने गुस्से को जाहिर भी कर रहे हैं।

स्क्रैप रबर के डीलर का काम करने वाले और लड़की के परिवार वालों से काफी अमीर होने के कारण उसने लड़की से शादी की है। लेकिन विवाद में आने के बाद अब्दुल ने बोर्नियो पोस्ट से बातचीत में अपना बचाव किया है और कहा कि -“मैं लड़की को भागाकर नहीं लाया हूं। मैंने उसकी फैमिली की मर्जी से उसके साथ शादी की है। जब से मैंने उससे तीसरी शादी की है, तब से मैं सोशल मीडिया पर अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों और आलोचनाओं से बहुत निराश हूं। अब्दुल ने ये भी सफाई दी है कि वो लड़की के 16 साल का होने के बाद ही उसके साथ रहेगा और तभी मैरिज सर्टिफिकेट भी लेगा।” वहीं लड़की की फैमिली का कहना है कि उन्होंने इस शर्त पर शादी की है कि लड़की 16 साल की होने तक हमारे साथ ही रहेगी।

मलेशिया में यूनिसेफ के रिप्रेजेन्टेटिव मरीने क्लार्क हैटिंग ने कहा कि ये केस चौंकाने वाला है, जिसे मंजूर नहीं किया जा सकता। ये किसी भी तरह बच्चे के हित में नहीं हैं। ये बच्चे के अधिकारों का उल्लंघन है। एक सोशल मीडिया यूजर ने भी इस पर गुस्सा जताते हुए लोगों का कहना है कि “इस आदमी ने उस बच्ची का बचपन छीन लिया है। हमें बाल विवाह खत्म करना चाहिए।”

मलेशियन सरकार के पास शादी का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। उन्होंने इस मामले की जांच शुरू की है। माना जा रहा है कि इनकी शादी थाईलैंड में हुई है। वुमन, फैमिली और कम्युनिटी डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने स्टेटमेंट में कहा कि मिनिस्ट्री नाबालिग की शादी के मामले को गंभीरता से देख रही है। हम धार्मिक काउंसिल्स के साथ मिलकर इसकी जांच और इसके खिलाफ कानून सख्त करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version