featuredदुनियादेश

अनिल अम्बानी ने दिया राफेल डील पर सभी आरोपों के जवाब

Anil Ambani responds to all charges on the Rafael Deal

        

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरने के साथ-साथ इस सौदे से अनिल अंबानी की कंपनी को हजारों करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.

वही अनिल अंबानी ने राहुल के लगाए आरोप के चलते उन्हें दूसरा लेटर लिखकर यह दावा किया कि किसी कांग्रेस को गलत जानकारी दी है. साथ ही लगाए गए एक-एक आरोप का बिंदुवार जवाब भी दिया है. राहुल गांधी का आरोप था कि एडीएजी समूह का लड़ाकू विमान निर्माण में कोई अनुभव न होने के बावजूद उसे 45,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया. जिसके जवाब में अनिल अंबानी ने कहा, 36 राफेल विमानों के लिए भारत में खरीद जाने वाले एक रुपये के भी, एक भी कम्पोनेंट का निर्माण रिलायंस द्वारा नहीं किया जाएगा. हमारी भूमिका ऑफसेट निर्यात और अन्य निर्यात जवाबदेही तक सीमित है.

उन्होंने कहा , इसमें BEL और DRDO जैसी सार्वजनिक कंपनियों के अलावा 100 से ज्यादा मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम शामिल होंगे. इससे भारत की विनिर्माण क्षमता मजबूत होगी और यह खुद 2005 से यूपीए सरकार द्वारा चलाई जा रही ऑफसेट नीतियों के अनुरूप ही है. अनिल अंबानी ने कहा, रक्षा मंत्रालय ने रिलायंस समूह की किसी भी कंपनी को 36 राफेल विमानों के बारे में कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है और यह कहना कि रिलायंस को हजारों करोड़ रुपये का फायदा होने जा रहा है, पूरी तरह से झूठ है. क्योंकि भारत सरकार के साथ हमारा कोई कॉन्ट्रैक्ट हुआ ही नहीं हैं.

गौरतलब है कि इसके पहले अनिल अंबानी ने 12 दिसंबर, 2017 को राहुल गांधी को पहला लेटर लिखा था. जिसमे उन्होंने तर्क दिया था कि रिलायंस समूह को यह सौदा इसलिए मिला क्योंकि उसके पास डिफेंस शिप बनाने का अनुभव था.

Leave a Reply

Exit mobile version