featuredदुनिया

जैसे ही शोरूम से बाहर निकली 4.5 करोड़ की फेरारी, कुछ ही मिनटों में हो गयी कबाड़…

As soon as the showroom went out of 45 million Ferrari, it happened in a few minutes.

दरअसल आज हम आपको जिस घटना से रूबरू कराने जा रहे हैं वो चीन की है यहां एक महिला के साथ ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई सन्‍न रह गया। वो कहते हैं न कि इस दुनिया में किसी के साथ कब क्‍या हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। भगवान ही जानते होंगे कि आपके साथ अगले पल क्‍या होने वाला है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि इंसान एक पल में जहां बेहद खुश रहता है वहीं चंद सेकेंड में उसकी खुशी मातम में बदल जाती है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये महिला बेहद ही खुशी से शोरूम से जाकर करीब 4.5 करोड़ रूपये की लग्जरी कार ‘फेरारी’ खरीदकर बाहर निकली और उसी खुशी को दोगुना करने अपने दोस्तों के साथ बड़े ही उत्साह के साथ सवारी करने निकल पड़ी।

दरअसल आकपो बता दें कि महिला के उत्साह पर तब ब्रेक लगा जब कुछ ही देर में उसके साथ एक हादसा हो गया। आपको बता दें कि महिला ने गाड़ी चलाने से पहले कार के स्टेयरिंग पर हाथ रखा और गाड़ी की तारीफ करते हुए बोला कि कितनी अमेजिंग है। इसके बाद उस महिला की खुशी ज्‍यादा देर तक नहीं टिकी उसे खुद भी नहीं पता होगा कि उसके साथ अगले चंद सेकेंडों में क्‍या होने वाला है। जी हां जरा सोचिए इस कार को खरीदते समय इस महिला ने कितने सपने देखे होंगे लेकिन एक ही पल में सब खत्‍म हो गया। महिला ने सोचा होगा कि नई गाड़ी में खूब सवारी करेंगे लेकिन उसके सपने एक राइड में ही चकनाचूर हो गये। ये महिला दोस्तों के साथ नई गाड़ी लेकर रोड पर निकली और तभी कुछ ऐसा हो गया कि सभी के होश उड़ गए।

जी हां बता दें कि जैसे ही ये महिला दोस्तों के साथ नई गाड़ी खरीदकर महिला शोरूम से निकलकर राइड पर निकली तभी वो अपना बैलेंस खो बैठी और कार सड़क पर लगे डिवाइडर में जा घुसी और रोड पर चल रही दूसरी गाड़ियों से भी टकरा गई। इस हादसे के समय कार की स्पीड कम थी इस वजह से कार में मौजूद लोगों को चोट नहीं पहुंची लेकिन कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। जी हां उसके बाद वहां लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गया और फिर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

अब जरा आप ही सोचिए की लगभग 4.5 करोड़ रुपए की रेड स्पोर्ट्स कार को कबाड़ बना सड़क पर पड़ा देख महिला हैरान थी। इस महिला के तो होश ही उड़ गए और जो नुकसान हुआ उसका अलग। जाहिर सी बात है कि इस बात का झटका कोई बर्दाश्‍त नहीं कर सकता और उसे भी पता नहीं था कि उसके साथ अगले ही पल ऐसा होने वाला है कि उसकी खुशी मातम में बदल जाएगी। फेरारी रोड एक्सीडेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे सड़क पर महिला ने कण्ट्रोल खोया और नई फेरारी कार सीधा डिवाइडर में जा घुसी। इस घटना के बाद महिला अपने दोस्तों के साथ कार से बाहर निकली और अपनी नई कार की तबाही को देखती रही।

Leave a Reply

Exit mobile version