featuredदुनिया

पहली बार पाकिस्तान में 3 पार्टियों के बीच है सीधा मुकाबला…

For the first time, there is a direct fight between 3 parties in Pakistan …

पाकिस्तान में बुधवार यानी 25 जुलाई से चुनाव शुरू हो रहे हैं. ऐसे में पार्टियों का सबसे ज्यादा फोकस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पर है. नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से 141 सीटें यहीं हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि पंजाब का किला फतह करने के बाद सरकार बनाने की राह आसान हो जाएगी. पाक में पहली बार तीन पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. नवाज शरीफ के जेल जाने के बाद पीएमएल-एन के कार्यकर्ता और ज्यादा जोश में दिखाई दे रहा हैं. खासकर पंजाब में उनकी सक्रियता सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है. खबर के मुताबिक पीटीआई पार्टी और आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के फ्रंट अल्लाह-हू-अकबर के कार्यकर्ता भी चुनाव जीतने की संभव कोशिश कर रहे हैं.

चुनावों को देखते हुए पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. पीएमएल-एन का आरोप है इमरान खान को फायदा पहुंचाने के लिए फौज चुनाव में दखल दे रही है. पार्टी का ये भी कहना है कि पंजाब के केयरटेकर सीएम हसन असकारी रिजवी सेना के निर्देशों पर काम कर रहे हैं. वह पीटीआई के कार्यकर्ता बन गए हैं. तो वहीं पीटीआई कार्यकर्ता सानिया वसीम का कहना है कि इस बार इमरान खान ही वजीर-ए-आजम बनेंगे. पंजाब में पीटीआई की जीत निश्चित है, क्योंकि लोग नवाज शरीफ जैसे मुजरिमों को कभी वोट नहीं देंगे.

Leave a Reply

Exit mobile version