Khawaja Haris: Sharif will go to court against conviction in Avonfield case.
#NawazSharif @MeryamNSharif @Plaid_Sharif #MaryamNawaz #PMLN
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस एवनफील्ड मामले में दोषी ठहराए जाने के फैसले को अदालत में चुनौती देंगे. एजेंसी से मिली खबर के मुताबिक ख्वाजा हारिस सोमवार को इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत में अपील दायर करेंगे. नवाज शरीफ को नेशनल अकांउटिबिलिटी ब्यूरो की अदालत ने एवनफील्ड मामले में दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी. इसी फैसले के खिलाफ उनके वकील ख्वाजा हारिस पाकिस्तान कोर्ट में अपील दायर करेंगे.
शुक्रवार को लंदन में अपनी पत्नी का इलाज कराने के बाद वापस पाकिस्तान लौट रहे नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को पुलिस ने हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया. शरीफ और मरियम को पाकिस्तान की एक अदालत ने एवनफील्ड अपार्टमेंट मामले में दोषी मानते हुए 10 और 7 साल की सजा सुनाई है.