featuredदुनियादेश

फिल्म स्त्री व नन के मुकाबले 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई लैला मजनू

Laila Majnu is not able to make 10 million Rupees against those films 

   

निर्देशक अमर कौशि‍क की फिल्म स्त्री इस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म स्त्री के बेहतरीन कंटेंट के तलते ही शायद उन लोगों की बोलती बंद हो जाए जो बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को ट्रोल किया करते थे। दरअसल लगातार दूसरे हफ्ते में भी स्त्री की करोड़ों की कमाई हो रही है और रिलीज के 9 दिनों में फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस धमाका मचाकर रखा है व 72.41 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है यह फिल्म।

वहीं दूसरे वीकेंड पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 73.80% बढ़त देखने को मिली है। आपको बता दे कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.39 करोड़ रुपये व शनिवार को 7.63 करोड़ रुपये की कमाई की। अब ऐसे में इस फिल्म ने अभी तक बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 72.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इतना ही नही सिर्फ स्त्री ने ही नही बल्कि हॉलीवुड फिल्म The Nun भी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर खूब जोरों से छाई हुई है। दरअसल कंज्यूरिंग सीरीज की पांचवी सीरीज द नन फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। फिल्म द नन भारत में रिलीज हुई हॉरर हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी कंज्यूरिंग की अब तक की सबसे ज्यादा अच्छी शुरुआती दौर पर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दरअसल द नन ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ की कमाई की है।

सोचने वाली बोत तो ये है कि हॉलीवुड के हॉरर के आगे बॉलीवुड का रोमांस फीका पड़ गया है। बता दे कि साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म लैला मजनू दो दिनों में 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है और दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 लाख रुपये का करोबार किया है।

गौरतलब है कि द नन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ना सिर्फ लैला मजनू की बल्कि जेपी दत्ता की फिल्म पलटन को भी जबरदस्त टक्कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पलटन के दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3  ही करोड़ रहा है जबकि 1603 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई The Nun पहले दिन ही में 8 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

निर्देशक अमर कौशि‍क की फिल्म स्त्री इस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म स्त्री के बेहतरीन कंटेंट के तलते ही शायद उन लोगों की बोलती बंद हो जाए जो बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को ट्रोल किया करते थे। दरअसल लगातार दूसरे हफ्ते में भी स्त्री की करोड़ों की कमाई हो रही है और रिलीज के 9 दिनों में फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस धमाका मचाकर रखा है व 72.41 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है यह फिल्म।

वहीं दूसरे वीकेंड पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 73.80% बढ़त देखने को मिली है। आपको बता दे कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.39 करोड़ रुपये व शनिवार को 7.63 करोड़ रुपये की कमाई की। अब ऐसे में इस फिल्म ने अभी तक बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 72.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इतना ही नही सिर्फ स्त्री ने ही नही बल्कि हॉलीवुड फिल्म The Nun भी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर खूब जोरों से छाई हुई है। दरअसल कंज्यूरिंग सीरीज की पांचवी सीरीज द नन फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। फिल्म द नन भारत में रिलीज हुई हॉरर हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी कंज्यूरिंग की अब तक की सबसे ज्यादा अच्छी शुरुआती दौर पर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दरअसल द नन ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ की कमाई की है।

सोचने वाली बोत तो ये है कि हॉलीवुड के हॉरर के आगे बॉलीवुड का रोमांस फीका पड़ गया है। बता दे कि साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म लैला मजनू दो दिनों में 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है और दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 लाख रुपये का करोबार किया है।

गौरतलब है कि द नन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ना सिर्फ लैला मजनू की बल्कि जेपी दत्ता की फिल्म पलटन को भी जबरदस्त टक्कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पलटन के दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3  ही करोड़ रहा है जबकि 1603 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई The Nun पहले दिन ही में 8 करोड़ की कमाई कर चुकी है।


Leave a Reply

Exit mobile version