featuredदुनिया

कैंसर से जूझ रहे माइकल जैक्सन के पिता ‘जो जैक्सन’ का निधन…

Michael Jackson's father 'Joe Jackson' dies after cancer ..

 

माइकल जैक्सन के पिता जोसफ जैक्सन का 27 जून, बुधवार को लास वेगास के हॉस्पिस में निधन हो गया। 89 वर्षीय जोसफ पन्क्रेअटिक कैंसर की बिमारी से पीड़ित थे और उन्होंने बुधवार को अपनी अंतिम सांस ली। खबर के अनुसार जोसफ की पूर्व प्रवक्ता रेमोन बैन ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जोसफ के बेटे रैंडी जैक्सन से बात हुई जिसके बाद उन्हें इस खबर का पता चला।

बताया जा रहा है कि जोसफ ने अपने बच्चों की बढ़ती उम्र में ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि म्यूजिक और कला की तरफ उनका काफी रुझान है और उन्होंने इसी को उनकी शक्ति बनाई। जोसफ ने अपने बच्चों को संगीत और परफॉर्मेंस की तालीम दी जिसके चलते वो सफलता के शिखर पर पहुंच पाए। जानकारों की मानें तो जोसफ की पब्लिक इमेज पर उस समय काफी असर पड़ा जब उनके कुछ बच्चों ने उनपर मारने पीटने और शोषण का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Exit mobile version