रियलिटी टीवी स्टार लुआन डे लेसेप्स ने टीवी निर्माता रसेल सिमंस पर उन्हें लिफ्ट में पकड़ने और उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है।
डेफ जैम रिकॉर्डिग्स के सह-संस्थापक सिमंस पर पहले भी कई महिलाएं दुष्कर्म या यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने उन दावों का हालांकि खंडन किया है। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, लेसेप्स ने आरोप लगाया कि मियामी में सोहो बीच हाउस पर उनका यौन उत्पीड़न हुआ था।
उन्होंने डेली बीस्ट न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘उसने मुझे एलेवेटर में जबरदस्ती पकड़ लिया। उस वक्त वह मुझे सिर्फ एक सूअर लगा। अभिनेत्री ने कहा कि सिमंस ने अपने रसूख का फायदा उठाकर उनके साथ यह हरकत करने की कोशिश की।
लेसेप्स ने आगे कहा, ‘उसने सोचा, वह मेरे साथ ऐसा कर सकता है और मैं बर्दाश्त कर लूंगी। मैंने उसकी ओर देखा और कहा, ‘दोबारा ऐसा मत करना।’ ‘ लेसेप्स को इस बात का मलाल है कि सिमंस ने उनसे माफी नहीं मांगी।