featuredदुनियादेश

दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट से बाहर हुआ रायपुर! जानिए रिपोर्ट…

हाल में डब्‍ल्‍यूएचओ ने दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट जारी की है जिसमें से 14 शहर सिर्फ भारत के हैं. इन 14 शहरों में भी सबसे ज्‍यादा शहर उत्‍तर प्रदेश के हैं. पिछले साल छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी इस लिस्‍ट में शामिल थी लेकिन इस बार खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ का शहर रायपुर दुनिया के सबसे प्रदूषित 15 शहरों की सूची से बाहर हो गया है. पिछले साल तक इस सूची में टॉप 15 शहरों में शामिल रायपुर इस बार बाहर है.

रायपुर के दुनिया के सबसे प्रदूषित 15 शहरों की सूची से बाहर होने पर सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की है. सीएम डॉ. रमन सिंह का कहना है कि रायपुर को साफ सुथरा बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए हैं, जिसका नतीजा है कि प्रदूषित शहरों की सूची से रायपुर बाहर हो गया है. सीएम डॉ. रमन सिंह ने स्वीकार किया कि सबसे प्रदूषित शहरों में रायपुर का नाम होने पर शर्म महसूस होती थी. सीएम ने कहा कि आगे शहर को और स्वच्छ बनाने के प्रयास जारी रहेंगे. प्रदूषण से निपटने के लिए सबका साथ होना चाहिए.

लिस्‍ट में छठवें नंबर पर है दिल्ली
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट 2.5 पीएम (फाईन पर्टिकुलेट मैटर) को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण पर 100 देशों के 4000 शहरों में रिसर्च के आंकड़ों पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार पहले नंबर पर कानपुर शहर 193 माईक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर एवं छठवें नंबर पर दिल्ली 143 माईक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है.

सूची में अंतिम स्थान पर कुवैत का अली सुबाह अल सलीम 94 माईक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है, जबकि रायपुर शहर की वायु गुणवत्ता में 2.5 पीएम (फाईन पर्टिकुलेट मैटर) का वार्षिक औसत वर्ष 2016 में 37.13 माईक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर, वर्ष 2017 में 33.55 माईक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर एवं वर्ष 2018 में अप्रैल तक का औसत 34.65 माईक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा है.

Leave a Reply

Exit mobile version