featuredदुनिया

100 साल की उम्र के पार हैं इस देश के 69,785 लोग

There are 69,785 people in this country who are 100 years old

  

जापान में सौ साल की उम्र को पार गए लोगों की आबादी इस महीने 69,785 हो गई है जो कि रिकार्ड कर ली गई है। दरअसल इसमें से 88.1% महिलाएं सम्मिलित हैं। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सरकार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसका कारण स्वास्थ्य सेवाओं में हुई उन्नति व लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता है।

बता दे कि समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट द्वारा पता चला है कि यह आंकड़ा पिछले साल से 2,014 अधिक है और दो दशक पहले की तुलना अगर देखा जाए तो यह सात गुना अधिक है।

गौरतलब है कि जापान में 100 से अधिक उम्र वाले लोगों में 61,454 महिलाएं सम्मिलित हैं, जबकि 8,331 पुरुष सम्मिलित हैं।  जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोने का भी नाम भी शामिल किया गया है।  जो मई में ही 100 साल के हो गए थे। दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने मीटिंग में पैजामा पहना था। जिसकी वजह यह है कि जापान में 100 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों की संख्या में 1971 से ही बढ़ोतरी हो रही है और सरकार को पूरी उम्मीद है कि यह चलन ऐसे ही जारी रहेगा।

वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन एंड सोशल सिक्युरिटी रिसर्च के अनुमानों के माने तो अगले पांच सालों में वहां 100 से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या एक लाख पार कर जाएगी और अगले 10 सालों में बढ़कर यह 1,70,000 तक हो जाएगी।

Leave a Reply

Exit mobile version