featuredदुनियारोजगार

सऊदी में महिलाओं को ड्राइव करने की इजाजत देने के पीछे आखिर क्या है वो बड़ी वजह

What is the reason behind allowing women to drive in Saudi?

   

सऊदी अरब महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया. सऊदी अरब दुनिया का इकलौता ऐसा देश था जहां महिलाएं ड्राइव नहीं कर सकती थीं. वहीँ अब सऊदी अरब में महिलाओं को आधिकारिक तौर पर सड़कों पर गाड़ी चलाने की इजाजत मिल चुकी है.

सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बदलाव करते हुए पिछले सितंबर में महिलाओं की ड्राइविंग से प्रतिबंध उठाने की घोषणा की थी. प्रिंस के इस कदम को केवल सामाजिक सुधार के कदम के तौर पर ही नहीं बल्कि दुनिया के शीर्ष तेल निर्यातक देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव की दिशा में भी अहम माना जा रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव को लाने से सऊदी की अर्थव्यवस्था को 2030 तक करीब 90 बिलियन डॉलर का फायदा होगा. वहीं, सऊदी अरेबियन ऑयल को. में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से करीब 100 बिलियन डॉलर की ही कमाई होगी. इतना ही नहीं बल्कि इस बदलाव से नौकरी में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ेगी और देश के कुल वर्कफोर्स का आकार भी बढ़ेगा.

वहीँ ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अगर हर साल लेबर मार्केट में महिलाओं की 1 फीसदी भागेदारी भी बढ़ती है तो करीब 70,000 महिलाएं वर्कफोर्स में आएंगी. जिससे सऊदी की आर्थिक विकास दर में सालाना करीब 0.9 प्रतिशत तक का योगदान मिलेगा.

Leave a Reply

Exit mobile version